आज हम आपको रानी मुखर्जी के साथ गोविंदा की लव कहानी बतायंगे जो कुछ दिनों के बाद ही खत्म हो गई ?
1990 के दशक में रानी मुखर्जी और गोविंदा की जोड़ी ने बॉलीवुड दुनिया में जबरदस्त आग लगायी फिर इनके बिच रियल लाइफ में भी प्यार देखने को मिला अक्सर यह एक-दूसरे के साथ प्रेम कहानिया रचा करते थे।
खबरों की माने तो इन दोनों के बिच नजदीकी रिश्ता काफी गहरा बन गया जिसके कारण इन्होने के रात होटल में गुजारी लेकिन गोविंदा की एक गलती से उनके रुकने की भनक मिडिया को लग गई फिर क्या था मिडिया ने इनको अर्धनग्न अवस्था में पकड़ लिया।
इन दोनों के रिश्तो के कारण गोविंदा की बीवी बेहद गुस्से में नजर आयी जिसके कारण वह अपना घर छोड़कर बच्चो के साथ चली गई, रियल लाइफ में गोविंदा ने रानी को महंगे गिफ्ट देने के साथ बहुत सी नजदीकियां दिखाई लेकिन इसके बावजूद भी रानी के साथ इनका कनेक्शन नहीं जुड़ा।
रानी मुखर्जी वैसे तो गोविंदा के साथ शादी करने के लिए तैयार थी लेकिन गोविंदा की बीवी और उनके दो बच्चे उनकी लाइफ में रोड़ा बन गए जिसके कारण रानी ने धोरे धीरे गोविंदा से ब्रेकअप कर लिया फिर उसके बाद गोविंदा भी अपनी बीवी के पास चले गए।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
इस अभिनेत्री के साथ रंगे-हाथ होटल में पकडे गए थे गोविंदा,एक गलती से लगी मीडिया को भनक और फिर.....
Reviewed by N
on
September 30, 2019
Rating:
No comments: