राबड़ी देवी की बहु ने लगाए सास -ननद पर गंभीर आरोप ,बोली खाने के लिए भी तरसाती थी मेरी सास

राष्ट्रिय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में पिछले काफी समय से कुछ ठीक नहीं चल रहा है और अब उनके घर के मामले खुलकर बाहर आ रहे है। 


आरजीडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या ने सास राबड़ी देवी और बड़ी ननद मीसा भारती पर उन्हें घर से बाहर निकालने के आरोप लगाए है ऐश्वर्या ने महिला हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा है की उनकी सास और  पूर्व  मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तथा ननद व  राजयसभा सदस्य मीसा भारती ने मिलकर घर से बाहर निकाल दिया। 


मिडिया से बात करते हिये ऐश्वर्या ने कहा की मुझे रात को खाना नहीं दिया गया मीसा ने मुझे धक्का मारकर घर से बाहर निकाल दिया मेने वीडियो बना रखा था लेकिन वह के स्टाफ ने मेरा फोन छीनकर वीडियो डिलीट कर दिया यहां पर मुझे बंधक बनाकर रखा गया और फिर मीसा भारती द्वारा धक्का दिया गया ऐश्वर्या ने बताया कि इसी साल मई  में इलेक्शन का रिजल्ट आने के बाद इनका व्यवहार अचानक चेंज हो गया था। 


ऐश्वर्या ने बताया की राबड़ी देवी ने चाबी रख ली और मीसा ने धक्का दिया मेरे घर  से खाना आता है मुझे किचन में नहीं जाने देते  हम लोग भी चाहते हैं कि लालू जी आ जाए और बैठ के सब चीजें ठीक हो जाएं तेजस्वी हमेशा हेल्प करते हैंआपको बता दें कि लालू यादव इस समय चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं। 


 ऐश्वर्या की शिकायत के बाद हेल्पलाइन की अधिकारी प्रमिला ऐश्वर्या के माता—पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में जांच के लिए पटना के दस सकुर्लर रोड स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पहुंची हैं ऐश्वर्या के माता पिता भी राबड़ी देवी से काफी नाराज नजर आ रहे है उन्होंने भी कहा है की हमने अपनी बेटी की यहाँ शादी करके सबसे बड़ी गलती कर दी राबड़ी देवी का असली चेहरा अब हमारे सामने आया है आपको बता डी ेकी ऐश्वर्या और तेजप्रताप यादव के बीच तलाक का केश अभी कोर्ट में चल रहा है और पटना की एक अदालत में इसकी सुनवाई जारी है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




राबड़ी देवी की बहु ने लगाए सास -ननद पर गंभीर आरोप ,बोली खाने के लिए भी तरसाती थी मेरी सास राबड़ी देवी की बहु ने लगाए सास -ननद पर गंभीर आरोप ,बोली खाने के लिए भी तरसाती थी मेरी सास Reviewed by N on September 30, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.