वीडियो :महिला पुलिसकर्मी ने बेसहारा बुजुर्ग औरत के साथ किया ये काम , मध्य्प्रदेश पूर्व सीएम ने किया वीडियो शेयर
आजकल इंसानियत लोगो में कम ही देखने को मिलती है बच्चे अपने माँ बाप का सहारा बनने के बजाय उन्हें बेसहारा छोड़ रहे है।
हाल ही में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे मध्य्प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शेयर किया है जिसमे एक बेशहारा महिला को एक पुलिस कर्मी कपड़े पहना रही है वो बुजुर्ग महिला रोते हुए कहती है है मोरे प्यारा बीटा मुझे छोड़कर चले गए है ये कुछ शब्द है जिनको बोलकर वो महिला रोने लगती है उसके आँखों से अकेलेपन का दर्द टपकना लगता है।
लेकिन वो आशीर्वाद देती और कहती है की हमारा बेटी खुश रहे दरअसल इस वीडियो में दिखाया जा रहा है एक महिला पुलिसकर्मी बेसहारा औरत को सहारा देते हुए कपड़े पहना रही है।
वीडियो सामने आने के बाद इस पुलिसकर्मी की सोशल मीडिया में काफी तारीफ हो रही है इस वीडियो को शेयर करते हुए पूर्वसीएम ने कहा की 'दमोह जिले की मगरोन थाना प्रभारी श्रद्धा शुक्ला जैसी बेटियों पर मध्यप्रदेश को गर्व हैबेटियां सबके दु:ख को समझती हैं वे हर घर का उजाला हैं इन्ही से सृष्टि धन्य हुई है यही तो संसार को खुशिया से समृद्ध करेगी बेटी श्रद्धा को स्नेह, आशीर्वाद, शुभकामनाएंइस क्लिप को आप यहाँ पर देख सकते है।
दमोह जिले की मगरोन थाना प्रभारी श्रद्धा शुक्ला जैसी बेटियों पर मध्यप्रदेश को गर्व है। बेटियां सबके दु:ख को समझती हैं वे हर घर का उजाला हैं। इन्हीं से सृष्टि धन्य हुई है। यही तो इस संसार को खुशियों से समृद्ध करेंगी। बेटी श्रद्धा को स्नेह, आशीर्वाद, शुभकामनाएं! pic.twitter.com/yGtdVnP5iG— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 26, 2019
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
वीडियो :महिला पुलिसकर्मी ने बेसहारा बुजुर्ग औरत के साथ किया ये काम , मध्य्प्रदेश पूर्व सीएम ने किया वीडियो शेयर
Reviewed by N
on
September 30, 2019
Rating:
No comments: