लड़कियों के ऊपर अक्सर ये दबाव रहता है की पार्टनर के बिना वो अपनी जिंदगी नहीं काट सकती क्योंकि लड़कियों को सहारे की जरूरत होती है।
लेकिन आज हम आपको बताते है ऐसे कुछ कारन जिनकी वह से लड़कियों को किसी बॉयफ्रेंड की जरूरत नहीं है।
1 अपनी मर्जी से जीना :बॉयफ्रेंड के होने पर हर वक्त हर चीज का ध्यान रखना पड़ता है किसके पास इतना टाइम है अकेले रहने पर इन सभी बातो का ध्यान रखने की जरूरत नहीं है सिंगल इंसान की जिंदगी तो कुछ और ही होती है इसलिए बॉयफ्रेंड की जरूरत नहीं पड़ती।
2 बीजी हो :आजकल लड़कियों को भी आने सपने पुरे करने है और इसके लिए काफी मेहनत लगती है जब काम से ही फुरसत नहीं है तो बॉयफ्रेंड के लिए वक्त कैसे निकाले वैसे भी यह इश्क़ मोहब्बत के लिए पूरी उम्र पड़ी है, लेकिन करियर तो जवानी में ही बनते हैं।
3 किसी को इम्प्रेस नहीं करने की जरूरत :अगर आप अकेली है तो आपको किसी को इम्प्रेस करने की जरूरत नहीं है जब दिल चाहा उठे -बैठे ,जैसा मन किया बाते की बॉयफ्रेंड हुआ तो हर चीज़ उसके मन की करो, उसे दिन भर इम्प्रेस करने की कोशिश करो तो जियोगी कब।
4 आजादी :आजादी से बड़ा कोई सुख नहीं है और सिंगल रहने में ही भलाई है ना किसी को जवाब देने की जरूरत नहीं है और ना ही किसी से कुछ पूछने की अपने दिल की करनी, अपने मन का सुनना साथ ही इस बात की फ़िक्र भी नहीं कि आपके एक्शंस का आपके बॉयफ्रेंड की ज़िन्दगी में क्या असर पड़ रहा है! बस जो दिल चाहे, वैसे ज़िन्दगी जियो, अपनी शर्तों पर।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
इन कारणों से जाने की आखिर क्यों लड़कियों को नहीं है किसी भी बॉयफ्रेंड की जरूरत
Reviewed by N
on
September 20, 2019
Rating:
No comments: