करवाचौथ स्पेशल : करवा चौथ से आने से पहले इस तरह निखारे अपने चेहरे को,चाँद से भी ज्यादा खूबसूरत नज़र आएँगी आप !!
करवा चौथ आने वाली है और इस दिन महिलाओ को काफी सजना सवरना पड़ता है और नए नए ड्रेसप करने पड़ते है।
सजने सवरने के लिए सबसे ख़ास होता है चेहरा क्योकि सुंदरता चहरे पर दिखती है इसके लिए आप पहले से ही स्किन को निखार ले इससे आप करवा चौथ पर ज्यादा सुन्दर दिखेगी ये उपाय आप घर पर ही कर सकती है।
स्किन की चमक पाने के लिए अधिकतर महिलाये कई ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करती है जो की स्किन के लिए नुकसानदायी होते है।
आपको बता दे की आप केमिकल से बने प्रोडक्ट की जगह नेचुरल तरीके से भी चहरे की खोयी हुई रंगत पा सकती है इसके लिए आप कुछ उपाय करने होंगे आइये जानते है कैसे।
* यदि आपकी स्किन ऑयली है तो संतरे के दो चम्मच रस में एक चम्मच चंदन पाउडर मिलाकर फेस पैक बना कर लगाए और 15 मिनट बाद धो ले।
* यदि आपकी स्किन रूखी है तो आप केले की छिलके के अंदर के भाग को चहरे पर मसाज की तरह लगाए और 10 मिनट बाद धो ले आपकी स्किन चमकने लगेगी।
* इसके अलावा आप मुलतानी मिट्टी पाउडर को कच्चा दूध में मिलाकर लगा ले और सूखने के बाद फेस को धो ले और गुलाब जल की मालिश करे।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
करवाचौथ स्पेशल : करवा चौथ से आने से पहले इस तरह निखारे अपने चेहरे को,चाँद से भी ज्यादा खूबसूरत नज़र आएँगी आप !!
Reviewed by N
on
October 01, 2019
Rating:
No comments: