कौन बनेगा करोडपति के 30 सितंबर के एपिसोड में उत्तराखंड ऋषिकेश से आयी।
गृहिणी शिवानी ढींगरा ने अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठते ही अपने पति की शिकायतों की सूचि जारी कर दी शिवानी अभी गेम में खेल रही है वे आगे 1 अक्टूबर को भी अमिताभ के सामने हॉट सेट पर बैठने वाली है।
लेकिन उन्होंने पहला सवाल आने से पहले अपनी पूरी एक लिखित सूचि निकाली और अमिताभ को सौंप दी इस सूचि में उन्होंने अपने पति की शिकायतों की एक नई सूचि बनाई वह बार -बार सूचि के बारे में बात करना चाहती है बल्कि अमिताभ के सामने ही वह पति से लड़ना शुरू भी कर देती है हालाँकि ये नोक -झोंक ज्यादा बड़ी नहीं हुयी।
शिवानी का स्वभाव का अच्छा है इसलिए उन्होंने अपनी शिकायते काफी मीठे अंदाज में रखी हालाँकि दोनों के बीच की बातें ऐसी हुई कि अमिताभ को बीच-बचाव का रास्ता अपनाना पड़ रहा है।
असल में शिवानी के पति जब भी घर में होते है तो अपने फोन में व्हाट्सएप और फेसबुक चलाते रहते हैं उन्होंने आज तक कभी कैंडिल लाइट डिनर पर नहीं ले गए ना ही कभी एक फूल तक नहीं दिया उनकी बाते सुनकर अमिताभ भी काफी हैरान हो गए।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
केबीसी में कंटेस्टेंट अमिताभ के सामने ही करने लगी ये काम ,हो गए अमिताभ भी हैरान
Reviewed by N
on
October 01, 2019
Rating:
No comments: