बिगबॉस 13 :सिद्धार्थ शुक्ला की इस हरकत पर देबोलिना को आया तगड़ा गुस्सा ,घरवालों को बोलै गोबर खाके आये हो क्या
टेलीविजन के सबसे विवादित शो बिगबॉस 13 में हमेशा कोई न कोई ड्रामा देखने को मिलता है हाल ही में बिगबॉस ने देबोलिना और शेफाली को चोरी करने का टास्क दिया।
दोनों को रोकने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला और बाकी घरवालों ने उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया जिसके बाद बाहर आकर देबोलिना ने काफी ड्रामा किया था दरअसल पिछले दिनों बिगबॉस ने सभी घरवालों को एक टास्क दिया था इस टास्क में शेफाली जरीवाला और देबोलिना को एक टास्क दिया गया था देबोलिना और शेफाली की सभी घर वालो के कुछ परसनल समाना चुराने थे और उन्हें संदूक में रखना था जो भी सामान संदूक में चला गया।
उसे दोबारा घर वाले नहीं ले सकेंगे उसे बॉस जब्त कर लेंगे टास्क की शुरुआत होते ही देबोलिना और शेफाली ने घरवालों के कई परसनल समाना चुराने शुरू कर दिए थे अपना सामान हमेशा के लिए जाते देख सिद्धार्थ शुक्ला ने सभी घर वालो के साथ प्लान बांया की दोनों को बाथरूम में लोक कर दिया जाये सिद्धार्थ की बातो पर पहले तो घर वालो ने असहमति जताई लेकिन बाद में उनकी टीम मान गयी सबसे पहले देबोलिना को बातो में उलझकर बाथरूम की तरफ ले जाकर लॉक कर दिया फिर शेफाली को भी बंद कर दिया।
बाथरूम में बंद होते ही देबोलिना ने चिल्लाना शुरू कर दिया देबोलिना ने कहा की उन्हें अंदर सफोकेशन हो रहा है सिद्धार्थ ने उनसे कहा कि नहाते वक्त सफोकेशन नहीं होता बाद में बात बिगड़ते देख सभी घरवाले उन्हें बाथरूम से अनलॉक कर देते हैं देवोलीना काफी एग्रेसिव रूप में बाहर आती हैं और सभी को खूब बातें सुनाती हैं उन्होंने कहा की गोबर खाकर आये हो सबके सब इडियट हो अंदर जाकर देखो तब पता चलेगा की केसा लगता है।
बाकि सभी घर वालो ने उन्हें समझाया की वो 5 मिनट भी अंदर नहीं रही शेफाली ने भी कहा की वो इतने कम समय के लिए ड्रामा ना करे इस टास्क में शेफाली की जीत हुयी थी टास्क जीतने पर बिग बॉस द्वारा शेफाली को एक पार्टी दी जा रही हैं जिसमें वो अपने किन्हीं पांच दोस्तों को ले जा सकती हैं शेफाली ने भाऊ, हिमांशी, सिद्धार्थ, आसिम और आरती को पार्टी में ले जाने के लिए चुना है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
बिगबॉस 13 :सिद्धार्थ शुक्ला की इस हरकत पर देबोलिना को आया तगड़ा गुस्सा ,घरवालों को बोलै गोबर खाके आये हो क्या
Reviewed by N
on
November 19, 2019
Rating:
Reviewed by N
on
November 19, 2019
Rating:





No comments: