OMG :पकिस्तान के पीएम सपने में भी जपते है मोदी का नाम ,अब इस चीज के लिए लिया पीएम मोदी का नाम

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को मोदी के आलावा कुछ नहीं सूझता वो दिन- रात केवल पीएम मोदी का ही नाम लेते रहते है। 


अपनी हर सभा में ये अपनी किसी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बह पीएम नरेंद्र मोदी का नाम ना ले ऐसा तो नहीं हो सकता हर चीज के लिए पीएम मोदी को कोसना उनकी आदत में शुमार हो गया। 


 आतंकियों के पिता के रूप में मशहूर पाकिस्तान के पीएम फ़िलहाल क्षेत्रीय शांति को लेकर चिंतित होने का ढोंग रच रहे है और इसके लिए भी  इंडियन पीएम नरेंद्र मोदी को दोषी ठहराने में लगे हुए है। 


 दरअसल 13 से 14 नवम्बर को इस्लामाबाद में इस्‍लामाबाद पॉलिसी रिसर्च इंस्टिट्यूट ने मर्गला डॉयलॉग 2019  का आयोजन किया था इसके विषय था दक्षिण -मध्य और सेंट्रल एशिया में विकास और शांति इसके बाद समापन के दौरान उन्होंने कहा की आपस में लड़ने से अच्छा है की हम सभी एकजुट होकर गरीबी ,भुखमरी ,क्लाइमेट चेंज के खिलाफ लड़ाई लड़े इस दौरान उन्होंने ईरान -सऊदी -अरब ,ईरान और अमेरिकी तनाव का भी जिक्र किया और कहा की पाकिस्तान किसी भी देश के साथ युद्ध करने का पैरोकार नहीं है। 


 यही पर उन्होंने भारत का भी जिक्र किया उन्होंने पूरी दुनिया को चेताते हुए यहां तक कहा कि भारत की वजह से इस क्षेत्र की शांति और विकास गंभीर समस्‍या बना हुआ है वो यही नहीं रुके उन्‍होंने आगे कहा कि पूरी वैश्विक बिरादरी को आकर इसके लिए कदम उठाना चाहिए यदि ऐसा नहीं हुआ तो ये पूरी दुनिया के लिए बड़ा खतरा होगा जिससे पूरी दुनिया प्रभावित होगी। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




OMG :पकिस्तान के पीएम सपने में भी जपते है मोदी का नाम ,अब इस चीज के लिए लिया पीएम मोदी का नाम OMG :पकिस्तान के पीएम सपने में भी जपते है मोदी का नाम ,अब इस चीज के लिए लिया पीएम मोदी का नाम Reviewed by N on November 16, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.