बिगबॉस 13 घर से हाल ही में विकास गुप्ता बाहर आये है वो देबोलिना की जगह आये थे लेकिन देबोलिना की तबियत में सुधार न होने की वजह से वो अब बिगबॉस का वापस हिस्सा नहीं बन सकती और उनकी जगह एंट्री लेने वाले विकास को भी शो से जाना पड़ा।
घर से बाहर निकलते ही विकास ने घर में अपनी जर्नी के बारे में बात की उन्होंने एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ और अपने रिलेशनशिप को लेके बात की नुंहोने कहा की मेरी और सीड की दोस्ती काफी अलग थी मेरे जाते वक्त सीड काफी इमोशनल था लेकिन उसने इस बात को जाहिर नहीं होने दिया सीड शुरुआत से ही ऐसा है।
विकास ने बताया कि मेरे घर से बेघर होने के बाद लगभग सभी घरवाले रो रहे थे और जब घर से बाहर आने पर मुझे बिग बॉस द्वारा इस बात की जानकारी दी गई तो फिर मैं ये जानकर काफी भावुक हो गया था वही विकास ने सहनाज गिल को लेकर भी बड़ी बात कही विकास ने कहा की में दिल से चाहता हु की सहनाज इस शो को जीते सहनाज काफी एंटरटेनिंग है और वो लोगो पर अटेक नहीं करती।
विकास ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उनके रहते घर में थोड़ी बहुत पॉजिटिविटी आ पाई विकास गुप्ता ने घर में रश्मि और सिद्धार्थ के रिश्तों को लेकर भी जवाब दिया विकास ने कहा कि दोनों ही मेरे दोस्त हैं।
और अगर आप शनिवार का वीकेंड का वार एपिसोड देखेंगे तो फिर आपको मालूम चलेगा कि सिड और रश्मि के झगड़े में गलती किसी की भी नहीं थी शो के दौरान सलमान सर ने ये भी कहा था की तुम दोनों विकास की बात सुनो वो तुम्हे सच्चाई बताएगा।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2F17Owq
बिगबॉस 13 :घर से बहार निकलते ही विकास गुप्ता ने खोले घर के कई राज ,शहनाज को लेके कह दी ये बात
Reviewed by N
on
December 28, 2019
Rating:
No comments: