जैसलमेर के रहने वाले हरीश धनदेव की लाइफ में पैसे से इंजीनियर हरीश ने अपनी सरकारी नौकरी छोड़कर एक ऐसी चीज की खेती है जिससे आज वो करोडपति बन गए।
किसानो के परिवार से आने की वजह से हरीश का मन खेती से जुड़े काम करने का था इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़ने और एलोवरा की खेती करने लगे उनका ये आईडिया हिट रहा और देखते ही देखते उनका सालाना टर्नओवर करोड़ो जा पहुंचा उन्हें जैसलमेर म्युनिसिपल काउंसिल में जूनियर इंजीनियर की नौकरी मिली थी लेकिन उनका दिल हमेशा कुछ और करना चाहता था।
इसलिए उन्होंने अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी हरीश को एलोवेरा की खेती का आईडिया दिल्ली में हुए एक एग्रीकल्चर एक्सपो मिला जहां उन्हें एलोवेरा, आंवला और गुंडा उगाने के बारे में पता चला बता दें कि रेगिस्तान में बाजरा, गेहूं, सरसो आदि उगाया जाता है लेकिन हरीश ने एलोवेरा उगाया उन्होंने अपनी 12o एकड़ जमीन में ‘बेबी डेन्सिस’ नामक एलोवेरा की वेराइटी को उगाया शुरू में उन्होंने एलोवेरा के 80,000 छोटे पौधे लगाए थे।
जिनकी संख्या अब 7 लाख हो गई है रेगिस्तान में उगाये जाने वाले एलोवेरा की क्वालिटी इतनी अच्छी है की राष्ट्रिय और अंतराष्ट्रीय बाजार में इसकी जबरदस्त मांग की रामदेव बाबा की कम्पनी भी एलोवेरा खरीदती है हरीश के एलोवेरा ने रामदेव बाबा की पतंजलि के विशेषज्ञों को भी अपनी तरफ आकर्षित किया और उन्होंने तुरंत ही एलोवेरा की पत्तियों के लिए ऑर्डर दे दिए।
हरीश बताते है की उन्होंने पिछले चार महीने के दौरान हरिद्वार स्तिथ पतंजलि की फेक्ट्रियो को 125-150 टन एलोवेरा सप्लाई किया है रेगिस्तान में उगाए जाने वाले एलोवेरा की मांग न सिर्फ देश बल्कि ब्राजील, हॉन्गकॉन्ग और अमेरिका जैसे देशों में भी है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/34XJIgy
ऐसा कोई आसान से आईडिया दे जिसमे इंसान करोडपति बन सकता है ?
Reviewed by N
on
December 25, 2019
Rating:
No comments: