3 मई को बॉलीवुड के 85 कलाकार कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए करेंगे देश का सबसे बड़ा वर्चुअल कॉन्सर्ट फेसबुक पर जुटेंगे सभी देशी -विदेशी कलाकार
फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ,जोया अख्तर देश में अब तक का सबसे बड़ा वर्चुअल कॉन्सर्ट कराने के लिए साथ आए हैं।

इस कंसर्ट का मकसद कोरना पीड़ितों के लिए फंड जुटाना और घरों में बैठे लोगों को एंटरटेनमेंट करना है करण जौहर ने बताया की इस कॉन्सर्ट का नाम आई फॉर इंडिया रखा गया है इसमें देश और विदेश के से ज्यादा 85 सेलिब्रिटी होंगे।

यह कंसर्ट 3 मई को शाम 7:30 बजे फेसबुक पर लाइव होगा करण जौहर ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर इस कंसर्ट के बारे में अधिकारिक घोषणा की उन्होंने लिखा कि 2 हफ्ते पहले हमने देश के सबसे बड़े कंसर्ट पर काम करना शुरू किया था कि हम इसके जरिए उन लोगों को एंटरटेन करना चाहते हैं जो लॉक डाउन के चलते घरों में है इसके जरिए हम उन लोगों को शुक्रिया करेंगे तो इस वक्त बाहर कोरोना से पहले मोर्चे पर लड़ाई लड़ रहे हैं और हम लोग अपने घरों पर काम कर रहे हैं।

इसके जरिए हम उन लोगों के लिए फंड जुटा रहे है जिनके पास घर पर इस वक्त कोई रोजगार नहीं है फंड का 100 फीसदी हिस्सा को भी रिलीफ फंड में दिया जाएगा यह इवेंट गिव इंडिया के जरिए फंड कलेक्ट करेगा गीव इंडिया 20 साल पुराना एक डोनेशन प्लेटफॉर्म है जिसके फाउंडर वेंकट कृष्णन है यह प्लेटफॉर्म 1250 से ज्यादा एनजीओ को 13 लाख से ज्यादा डोनर्स के जरिए फंड उपलब्ध करवाता है जिसका प्रयोग कई सामाजिक कार्यों में होता है करण और जोया अख्तर के आई फॉर इंडिया इवेंट के लिए गिवइंडिया ही काम कर रहा है इस कंसर्ट में देश-विदेश के सेलिब्रिटी फेसबुक पर लाइव परफॉर्मेंस देंगे।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/35neZeI
3 मई को बॉलीवुड के 85 कलाकार कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए करेंगे देश का सबसे बड़ा वर्चुअल कॉन्सर्ट फेसबुक पर जुटेंगे सभी देशी -विदेशी कलाकार
Reviewed by N
on
May 02, 2020
Rating:
No comments: