OMG:फोन का अधिक इस्तेमाल करना उर्वशी ढोलकिया को पड़ा महंगा हो गयी ये बीमारी

मोबाइल फोन हमारी जिंदगी में सबसे अहम हिस्सा माना गया है इसके बिना हम 2 मिनट भी नहीं रह पाते। 

Photo by Urvashi Dholakia on April 29, 2020. Image may contain: 1 person, selfie and closeup

लॉक डाउन के दिनों में मोबाइल ही हमारा सबसे बड़ा सहारा है ऐसे में मोबाइल  और  इंटरनेट टाइमपास  करने में सबसे बड़ा रोल निभा रहा है एक दूसरे से जुड़ने के लिए    इंटरनेट और फोन का  सहारा ले रहे  हैं लेकिन आपको बता दें कि इस का ज्यादा इस्तेमाल करना सेहत के लिए अच्छा नहीं है। 

Photo by Urvashi Dholakia in Yazu. Image may contain: 1 person, shoes and indoor

मोबाइल फोन का ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया अब टेनिस एल्बो से जूझ रही है दरअसल उर्वशी ढोलकि   लॉक उन के दौरान ट्रेडिंग नाउ नाम का एक वर्चुअल  चैट शो  चला रही है इसके लिए सारा काम खुद ही करती है फोन पर लगातार काम करने की वजह से उन्हें टेनिस एल्बो से जूझना पड़ रहा है। 

Photo by Urvashi Dholakia on April 16, 2020. Image may contain: 1 person, closeup

इसके बारे में बताया उर्वशी ने एक बातचीत के दौरान उर्वशी ने कहा  कुछ  दिन पहले मुझे टेनिस एल्बो हो गया था फोन पर लगातार काम  करके  यह हो गया है क्योंकि मेरा सारा काम इसी पर होता है मेरे शो  के लिए कई बार मैं खुद एडिट करती हूं उन्होंने बताया कि इसके ज्यादा एपिसोड खुद ही उन्हें एडिट किए हैं। 

Photo by Urvashi Dholakia on April 05, 2020. Image may contain: 1 person, indoor

फोन का ज्यादा इस्तेमाल करके उर्वशी को दिक्कत हुई है वह अक्सर लोगों को ज्यादा या फिर यूं कहें कि लगातार फोन इस्तेमाल करने से होती है इसमें  कोहनी   के बाहर की तरफ दर्द होने लगता है इसे चिकित्सा विज्ञान में टेनिस एल्बो कहा जाता है अगर यह बीमारी लग गई और आपने ध्यान नहीं दिया तो इसमें ऐसे  में आपको असहनीय दर्द झेलने को मजबूर होना पड़ता है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2YlhNaO
OMG:फोन का अधिक इस्तेमाल करना उर्वशी ढोलकिया को पड़ा महंगा हो गयी ये बीमारी OMG:फोन का अधिक इस्तेमाल करना उर्वशी ढोलकिया को पड़ा महंगा हो गयी ये बीमारी Reviewed by N on May 02, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.