आज की बड़ी खबर:कोरोना संक्रमण को हल्के में लेने वालो की ये खबर खोल देंगी आँखे ,पति को बचाने के लिए महिला पड़ गयी पेरो में
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरी दुनिया जी जान से जुटी हुई है इसको लेकर भारत में लॉक डाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है।

लेकिन कुछ लोग लॉक डाउन को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं जैसे कोरोना संक्रमण कोई आम बीमारी हो बीमारी को छुपाना, कोरोना वॉरियर्स पर हमला करना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करना जो लोग कोरोना को हल्के में रह रहे हैं यह तस्वीर उनके लिए सबक है जिन पर बीतती है दर्द वही समझ सकते हैं इस महिला और उसके पति को कोरोना संक्रमण हो गया था महिला ठीक होकर डिस्चार्ज हो गई लेकिन पति अभी भी भर्ती है।
जब महिला हॉस्पिटल से जाने लगी तो वह नर्स के पैर पड़ते हैं रो पड़ी कहने लगी उनके पति को भी ठीक कर दो या भावुक करने वाली घटना रोहतक की है यह तस्वीर पीजीआई के बाहर की है यहां ककराना गांव की रहने वाली महिला को गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे वार्ड 24 से डिस्चार्ज कर दिया गया महिला जब हॉस्पिटल से बाहर निकली तो वह नर्स के पैर छूकर भावुक हो गयी की महिला का पति भी संक्रमित हुआ था अभी उसका इलाज चल रहा है महिला ने नर्स ने कहा कि उनके लिए तो यही भगवान है अब उनके पति को भी ठीक कर दे उनके अलावा इनका इसका दुनिया में कोई नहीं है।

बेटा है जो रेवाड़ी में रहता है महिला ने बताया कि हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उसका पूरा ख्याल रखा महिला का पति कैंसर से पीड़ित है और उसका पीजीआई में इलाज चल रहा है महिला का इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होने से वह 7 दिन में ठीक हो गई महिला ने बताया कि उसके पति का दिल्ली में इलाज चल रहा है वह उन्हें दिल्ली ले कर जाती थी 22 अप्रैल को दोनों के कोरोना संक्रमित होने का पता चला।
covid 19 कंट्रोल रूम के प्रभारी डॉ वरुण अरोड़ा ने बताया कि महिला ने समझदारी दिखाई बताते हैं कि जैसे ही दिल्ली से लौटने पर महिला को पता चला कि वह संक्रमित है तो गांव जाने के बजाए सीधे हॉस्पिटल आ गए इसके अलावा किसी को अपने पास आने भी नहीं दिया।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2yYvDFo
आज की बड़ी खबर:कोरोना संक्रमण को हल्के में लेने वालो की ये खबर खोल देंगी आँखे ,पति को बचाने के लिए महिला पड़ गयी पेरो में
Reviewed by N
on
May 02, 2020
Rating:
No comments: