गूगल का ये एप आपको कर देगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए तुरंत अलर्ट ,प्ले स्टोर से नहीं इस तरिके से करना है डाऊनलोड

कोरोना महामारी के इस दौर में गूगल लगातार ऐसी कोई प्रयास कर रहा है ताकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर  सके  और संक्रमित होने से बचे।

Google Launches AR Tool Sodar To Maintain Social Distancing Here ...

अब इसी को ध्यान में रखते हुए टेक की दुनिया की दिग्गज कंपनी में एक नया ऐप लॉन्च किया है जिसकी मदद से ऑगमेंटेड रियलिटी का सहारा लेकर रियल लाइफ में भी सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने में आसानी होगी फिलहाल यह एक गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है लेकिन इसे अलग से इस्तेमाल किया जा सकता है।

How to use Google's AR tool Sodar to maintain social distancing ...

एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए इस एप को क्रोम ब्राउजर के जरिए एक्सेस किया जा सकता है गूगल द्वारा लांच किए गए इस प्रणाम इस ऐप का नाम  ‘Sodar’ है जो यूजर्स के स्मार्टफोन कैमरा की मदद से विजुअल बाउंड्री बनाएगा यह एक लगातार मॉनिटर करता है कि कई सोशल डिस्टेंस इन रूल्स को तोड़ा नहीं जा रहा है कंपनी ने दावा किया है कि   ‘Sodar’ यूजर की एरिया में सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइंस को विजलाइन करने के लिए वह WebXR  की मदद लेती है इसके बाद यह ऑग्मेंटेड रिएल्टी  की मदद से 2 मीटर रेडियस की विजुअल रिंग बनाती है हालांकि स्मार्टफोन का यह अपने काम के लिए यह मानकर चलेगा कि यूज़र और स्मार्टफोन एक ही जगह पर है जैसे यूजर कहीं जाएगा ठीक वैसे ही एको एप की विजुअल रिंग भी शिफ्ट होती रहेगी।

Google Duo app has now been downloaded over one billion times on ...

इस ऐप के लिए इस्तेमाल होने वाले ऑगमेंटेड रियलिटी मोबाइल गेम पोकेमॉन गो तर्ज पर है अगर कोई व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग रूल्स को तोड़ता है तो यूजर के स्मार्टफोन उन्हें अलर्ट करेगा हाल ही में गूगल ने एप्पल के साथ मिलकर API  को डेवलेप किया है जो कि अमेरिकी हेल्थ एजेंसी की मदद कर रहा है इसे कोरोनावायरस में आने वाले लोगों से बचने के लिए नोटिफिकेशन भेजा जाता है इसे एप को ज्यादा सुरक्षित और  की प्राइवेसी को ख्याल रखते हैं गूगल और एप्पल ने लोकेशन ट्रैकिंग को फिलहाल बैन  कर दिया है।

Android Apps, iPhone Apps, iPad Apps, iOS Apps News: NDTV Gadgets 360

हालांकि कई देशों की सरकारें अपना खुद का लोकेशन ट्रैकिंग के साथ खुद के इंटरफ्रेंस का इस्तेमाल करती है ताकि कोरोना वायरस हॉटस्पॉट का पता लगाया जा सके।

Consumer News In Hindi : Google has a new app that will help you ...

सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कैसे करना है  ये हम आपको बताते है।

Apps - SlashGear

 1  इसके लिए आपको क्रोम में Sodarवेबसाइट खोलना है अगर आपने लैपटॉप या पीसी पर इस वेबसाइट को  खोलना  है तो वेबसाइट पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करें ताकि स्मार्टफोन पर इसका इस्तेमाल किया जा सके।

Google Is Making It Easier Than Ever To Social Distance. Here's How.

 2 जब आपकी स्क्रीन पर  प्रॉम्ट  मैसेज आए तो 'Enter AR'  पेश करें इसके बाद आपको कैमरा पर डायरेक्ट किया जाएगा इस सरफेस की तरफ पॉइंट करें और इसके बाद यह 2 मीटर का रेडियस दिखाने लगा।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2AqTDl6
गूगल का ये एप आपको कर देगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए तुरंत अलर्ट ,प्ले स्टोर से नहीं इस तरिके से करना है डाऊनलोड गूगल का ये एप आपको कर देगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए तुरंत अलर्ट ,प्ले स्टोर से नहीं इस तरिके से करना है डाऊनलोड Reviewed by N on May 31, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.