वैसे स्मार्टफोन का इस्तेमाल जिंदगी में आम होता है .
इन कोरोना की वजह से अब इसका इस्तेमाल पहले से अधिक बढ़ गया है ऐसे में फोन की बैटरी पर भी काफी असर काफी असर पड़ने लगा है यानी ज्यादा इस्तेमाल से बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है लेकिन जल्दबाजी में अक्सर लोग इस स्मार्टफोन को गलत तरीके से चार्ज करते हैं इसका खामियाजा बैटरी को भुगतना पड़ता है आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जो आपकी भी स्मार्ट फोन की बैटरी की लाइफ को बढ़ा सकते हैं .
1 वाइब्रेशन मोड पर ना रखें :जो लोग अपने मोबाइल फोन को हमेशा वाइब्रेट मोड पर रखते हैं उनके फोन की बैटरी जल्दी खत्म होती है इतना ही नहीं यह बैटरी के साथ सेहत के लिए खतरनाक भी है अगर फोन को टच करते समय किसी बटन को दबाते समय जो वाइब्रेशन होता है उसे बंद कर देना चाहिए क्योंकि इससे बैटरी की सेहत खराब होती है .
2 नकली चारजर से रहे दूर : हमेशा फोन को उसी चारजर से चार्ज करे तो फोन के साथ दिया जाए किसी दूसरे फोन का चारजर आपके फोन और बैटरी दोनों खराब हो सकते हैं इतना ही नहीं नकली चारजर का इस्तेमाल भी खतरनाक साबित हो सकता है सब यदि आपके फोन का चार्जर खराब हो गया है तो आप ओरिजिनल चार्जर ही खरीदे .
3 ब्राइटनेस को रखे कम :हर फोन में ऑटो ब्राइटनेस मोड दिया जाता है सभी रोशनी के हिसाब से ब्राइटनेस तैयार करता है ऐसे में बैटरी ज्यादा खपत होती है इसलिए आप डिस्प्ले की ब्राइटनेस को अपने हिसाब से सेट करें डिस्प्ले की रोशनी हाई रहने पर बैटरी का काम पड़ जाता है जिसकी वजह से बैटरी खत्म होने लगती है .
4 ब्लूटूथ वाईफाई और जीपीएस कैसे करें : अपने अपने फोन में हम ब्लूटूथ ,वाईफाई और जीपीएस का इस्तेमाल रोजाना करते हैं लेकिन इसका असर इसका इस्तेमाल होने के बाद इसको बंद करना भूल जाते हैं जिसकी वजह से इनकी खपत होती है साथ ही फोन के प्रोसेसर का काम भी बढ़ जाता है .
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3jPobzh
स्मार्ट फोन की बैटरी को उसके दुश्मनो से बचाये ऐसे,ये है आसान ट्रिक्स
Reviewed by N
on
July 29, 2020
Rating:
No comments: