हर वाहन में टायर्स का बड़ा रोल होता है हमने अभी काफी R&D करने के बाद किस गाड़ी में कौन से साइज का टायर लगा जाए यह तय करती है .
लेकिन लोग अक्सर अपनी गाड़ी की में पहले से लगे टायर्स को हटाकर चौड़े टायरस लगवा लेते हैं वह लोग ऐसा इसलिए कर देता कि गाड़ी का लुक स्पोर्टी होगा और साथ ही रोड पर बेहतर ग्रिप मिलेगी लेकिन क्या होता है जब गाड़ी में लगी नॉर्मल टायर्स को उठाकर चौड़े टायर्स लगवा दिए जाते हैं हम आपको बताते हैं कि चौड़े टायर लगवाने के बाद क्या फायदे और क्या नुकसान होते हैं.
अगर आपके पास 100cc- 125cc इंजन वाली बाइक है और आप इसके लिए टायर को हटाकर चौड़े टायर लगवाने की सोच रहे हैं डिस्कवर बाइक की परफॉर्मेंस और माइलेज पर पड़ेगा एक्सपर्ट मानते हैं कि बाइक या कार में चौड़े और मोटे टायर लगवाने से माइलेज पर असर पड़ता है यानी माइलेज कम आने लगती है क्योंकि तैयार जितना चौड़ा होगा और मोटा होगा वह सड़क पर उतनी ही ज्यादा जगह घेरेगा इससे आपको ग्रिप तो बेहतर मिलेगी लेकिन इससे माइलेज कम मिलेगी .
छोटे और मोटे टायर्स का वजन ज्यादा होता है ऐसे में छोटे इंजन का ज्यादा फोर्स लगाना पड़ता है जबकि पतले और हल्के टायर्स में दिक्कत नहीं होती इसलिए उनकी परफॉर्मेंस में भी फर्क देखा जा सकता है लेकिन अगर आपकी बाइक डेढ़ सौ सीसी या इससे अधिक इंजन वाली है तो उसमें चौड़े और मोटे टायर लगाने से बहुत ज्यादा फर्क नहीं मिलेगा लेकिन कंपनी जो टायर्स गाड़ी में लगाती है उन्हीं टायर्स को लगा रहने दिया जाए तो हर बाइकया कार में एक खास नंबर और साइज के टायर्स लगे होते हैं ताकि बेहतर परफॉर्मेंस मिल सके .
यदि आप अपनी मर्जी से कोई भी टायर लगवा लेंगे तो इसका नुकसान आपके वाहन को ही होगा अगर आपकी गाड़ी के टायर घीस गए हैं या खराब हो गए हैं उसी साइज के टायर्स का इस्तेमाल करें जो पहले से लगे हैं इससे आपकी बढ़िया परफॉर्मेंस तो मिलेगी साथ ही आपकी जेब पर भी असर कम पड़ेगा .
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2BExJvL
क्या आपको बाइक या गाडी में मोटे टायर्स लगाने का शोक है ?पहले पढ़े ले ये खबर
Reviewed by N
on
July 29, 2020
Rating:
No comments: