अमेरिका से चल रहे विवाद के बीच ईरान ने मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात में बने फ्रांस के अल्ताफ एयरवेज के पास मिसाइलें दागी .
इसी एयरबेस में फ़्रांस से भारत आ रहे पांच राफेल विमान खड़े थे ईरान के मिसाइल परीक्षण के बाद फ्रांसीसी बेस को अलर्ट पर रख दिया गया या भारतीय पायलट भी मौजूद थे ऐसे में सभी को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया .
अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने ईरानी मिसाइल टेस्ट की पुष्टि की बताया जा रहा है कि आज सुबह में ईरानी सेना सैन्य अभ्यास कर रही है स्ट्रेट आफ हॉरमुज के पास ईरान ने कई मिसाइलें दागी यह जगह खाड़ी में स्थित अमेरिकी और फ्रांसीसी सैन्य ठिकानों के पास है वही तीन मिसाइलों के समुंदर में गिरने की खबर सामने आ रही है .
ईरानी मिसाइल कतर के अल उदेइद और यूएई के अल्ताफ एयरवेज के पास गिरी अल्ताफ में ही भारतीय वायु सेना की राइफल राफेल फाइटर जेट खड़े थे पांच राफेल ने 27 जुलाई को यूएई से उड़ान भरी थी और यह सभी अभी यही यूएई है यहां से 11:00 बजे भारत के लिए उड़ान भरेंगे .
राफेल के पहले बैच को अंबाला एयरवेज पर तैनात किया जा रहा है इसके पीछे खास वजह यह है कि यहां से चीन और पाकिस्तान की सीमा सिर्फ 200 किलोमीटर दूर है भारत की पश्चिमी सीमा से अंबाला एयर बस सिर्फ 200 किलोमीटर दूर है यहां से पाकिस्तान का सरगोधा एयरवेज भी नजदीक है अंबाला में तैनाती से पश्चिम सीमा पर पाकिस्तान के साथ साथ चीन पर भी तेजी से एक्शन लिया जा सकता है अंबाला एयरवेज से चीन का गुरसंसा एयरवेज सिर्फ 300 किलोमीटर दूर है .
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3jNSnLa
OMG :जहा खड़े थे भारत के राफेल यूएई में ,वहा पर हुआ इराक का मिसाल से हमला
Reviewed by N
on
July 29, 2020
Rating:
No comments: