केंद्रीय उपभोक्ता एवं खाद्य मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने सामान से जुड़ी कोई भी शिकायत लाइसेंस रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क सत्यता की जांच के लिए BIS App ऐप लॉन्च किया है .
इस ऐप की मदद से उपभोक्ता घर बैठे अपने गोल्ड की परख कर सकते हैं इस ऐप की यह बताएगा कि आपका सोना कितना खरा है और कितना नहीं इसे अब के लांच के साथ ही यह भी घोषणा की गई है अगर किसी सामान्य गोल्ड का हॉल मार्क नंबर या रजिस्ट्रेशन गलत पाया गया है तो ग्राहक इस ऐप के जरिए तुरंत इसकी शिकायत भी कर सकता है .
BIS App एप को किसी भी सामान की सत्यता की प्रामाणिकता जांच करने के लिए लांच किया गया है ऐसे में यह यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित होगा और वह इसकी मदद से केवल हॉल मार्क वाले प्रोडक्ट की परख चेक कर सकेंगे खास तौर पर गोल्ड की प्रामाणिकता काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि सोना कितना खरा है या नहीं यह केवल ज्वैलर ही बता सकता है लेकिन केवल ज्वेलर पर भरोसा करने की बजाय अब आप भी BIS App से खुद ही अपनी गोल्ड की परख चेक कर सकेंगे .
BIS App एप को लेकर रामनिवास पासवान ने कहा है कि bls ने लगभग 37000 मानक जारी किए हैं जिनमें गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों के जारी होने के कारण लाइसेंसों की संख्या में तेजी से उछाल की संभावना है पासवान ने मानकीकरण ,अनुरूपता मूल्यांकन और प्रशिक्षण पर भारतीय मानक ब्यूरो के तीन पोर्टल लॉन्च किए हैं जिन्हें उपभोक्ता और स्टेकहोल्डर्स www.manakonline.in के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं .
बता दें कि इस देश में स्टैंडर्ड बॉडी सेट करने वाला राष्ट्रीय मानक है अब तक इसमें 358 उत्पादों के लिए 20,866 मानक और अनिवार्य मानक निर्धारित किए गए हैं आईएसआई मार्क 1955 से भारत में औद्योगिक उत्पादन के लिए एक मानक अनुपालन चिन्ह है और मार्क सोने के आभूषण के लिए गुणवंता प्रमाणन है BIS App ऐप को फिलहाल एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए लांच किया गया है और यह गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त में डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध है इसे को हिंदी में अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपयोग किया जा सकता है .
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2P0YdL8
अब घर बैठे इस सरकार के इस एप के जरिये करे पहचान ,सोना असली है या नकली
Reviewed by N
on
July 29, 2020
Rating:
No comments: