15 अगस्त को इस बड़ी योजन का हो सकता है एलान ,पीएम मोदी के एलान करने की संभावना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्दी 'वन नेशन वन राशन कार्ड 'की तर्ज पर 'वन नेशन वन हेल्थ कार्ड 'लाने की तैयारी कर रहे हैं सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार 15 अगस्त को राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन का ऐलान कर सकती है। 

One Nation One Health Card Scheme | Launch On August 15

इस स्कीम के तहत देश के हर नागरिक के हेल्थ का डाटा एक प्लेटफार्म पर होगा इसके अलावा आधार कार्ड की तरह ही देश के हर नागरिक का हेल्थ आईडी कार्ड तैयार किया जाएगा इस डाटा में डॉक्टर की डिटेल्स के साथ साथ देश की स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी भी उपलब्ध होगी। 

Independence Day 2020: One Nation One Health Card will be issued ...

सरकार की 'वन नेशन वन हेल्थ कार्ड 'योजना के जरिए सभी को एक हेल्थ कार्ड बनवाना होगा इसमें आपके होने वाली ट्रीटमेंट और टेस्ट की जानकारी डिजिटल से होगी इसका रिकॉर्ड रखा जा सकेगा इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आप किसी भी देश के किसी भी हॉस्पिटल डॉक्टर के पास जब इलाज कराने जाएंगे तो आपको साथ में उसके सारे पर्ची और टेस्ट रिपोर्ट नहीं ले जाने पड़ेंगे। 

Now, your complete health information to be saved in just one card ...

डॉक्टर कहीं भी बैठकर आपकी यूनिक आईडी के जरिए सारा मेडिकल रिकॉर्ड देख सकेंगे मेडिकल डाटा रखने के लिए अस्पताल क्लीनिक डॉक्टर सेंट्रल सर्वर  से लिंक  रहेंगे अस्पताल और नागरिकों के लिए अभी उनकी मर्जी पर निर्भर करेगा कि वे उस मिशन से जुड़ना चाहते हैं या नहीं   हर नागरिक को एक सिंगल यूनिक आईडी जारी होगी उसी आधार पर लॉगिन होगा नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के में मुख्य तौर पर चार चीजों को फोकस किया गया है हेल्थ आईडी ,व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड ,देश भर केडीजी  डॉक्टरों और स्वास्थ्य सुविधाओं का रजिस्ट्रेशन। 

Health ID Card: 15 अगस्त को पीएम मोदी कर सकते ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3fZIgjc
15 अगस्त को इस बड़ी योजन का हो सकता है एलान ,पीएम मोदी के एलान करने की संभावना 15 अगस्त को इस बड़ी योजन का हो सकता है एलान ,पीएम मोदी के एलान करने की संभावना Reviewed by N on August 14, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.