अंबानी परिवार यूं तो अपनी लाइफ स्टाइल को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है पर इस परिवार की दोनों बहुएं नीता अंबानी और टीना अंबानी एक-दूसरे से काफी अलग है।

नीता अंबानी लाइमलाइट में बनी रहती है जबकि टीना अंबानी लाइमलाइट से काफी दूर है दोनों को साथ में भी काफी कम देखा जाता है आज हम आपको अंबानी बहू के बारे में बताते हैं।

शादी के बाद अंबानी परिवार की दोनों बहू की लाइफ स्टाइल काफी बदल गई नीता शादी से पहले तक ग्लैमर लाइफ से बेखबर थी वही टीना अंबानी बॉलीवुड एक्ट्रेस थी नीता अंबानी प्रायमरी स्कूल टीचर थी और फैशन की दुनिया से कोसों दूर थी टीना अंबानी ने बॉलीवुड में 35 से ज्यादा फिल्में की है।

1975 टीना ने इंटरनेशनल टीन प्रिंसेस कॉन्टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और अवॉर्ड भी जीता था टीना की फैशन स्टाइल और ब्यूटी ने अनिल अंबानी को दीवाना बना दिया और दोनों ने शादी करने का फैसला किया शादी के बाद टीना फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली लेकिन शादी के बाद उनका ग्लैमर की दुनिया से नाता टूट गया।

वही नीता अंबानी मिडल क्लास फैमिली में पैदा हुई नीता को घर चलाने के लिए ₹800 महीने की तनख्वाह पर स्कूल में टीचर की नौकरी करनी पड़ती थी उस वक्त नीता फैशन और ग्लैमर की दुनिया से बिल्कुल अनजान थी एक बार बिरला परिवार के एक प्रोग्राम में नीता अंबानी ने भरतनाट्यम किया था और नीता अंबानी के डांस मुकेश के पिता धीरू अंबानी इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपने घर की बहू बनाने का फैसला किया।

शादी के बाद नीता अंबानी ने परिवार को भी बखूबी संभाला दोनों के बच्चों की बात करें तो नीता अंबानी के बच्चे काफी फेमस है और टीना के बच्चों को कम ही लोग जानते हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/31TrYUa
कभी नीता अम्बानी थी अपनी देवरानी के सामने एकदम गंवार ,देखिये फिर कैसे किया खुद को चेंज
Reviewed by N
on
August 15, 2020
Rating:
No comments: