लॉकडाउन के बाद खुले वैष्णो देवी के मंदिर में बदल गया सब कुछ ,अब इस तरह से हो रहे है माता के दर्शन

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पर्वत पर स्थित वैष्णो देवी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोलने जा रहे हैं। 

5 महीने बाद शुरू हुई माता वैष्णो देवी ...

कोरोना वायरस के कारण 5 महीने तक  बंद करने के बाद माता के मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थलों को रविवार से भक्तों के लिए खोल दिया गया है लेकिन अभी कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए वहां पर काफी कुछ बदल गया है वहां पर पहले की तरह गुफा के अंदर पंडित जीटिका नहीं लगा रहे  भक्तों के लिए खुलने वाली दुकानें भी अभी बंद है। 

कल से मां वैष्णो देवी के खुलेंगे ...

वैष्णो देवी भक्तों के अनुसार गुफा के अंदर पहले पंडित भक्तों को टीका लगाकर पिंडी रूप के दर्शन करा कर विदा करते थे लेकिन अब पंडित जी वहा टिका नहीं लगा रहे हैं भक्त  भी कम है ऐसे में गुफा में पहुंचे भक्तों को कुछ मिनट माता के दर्शन करने को मिल रहे हैं पहले यह समय पांच से 10 सेकंड का होता था और कोरोना देखते पंडित जी की ओर से भक्तों को प्रसाद भी नहीं दिया जा  रहा है इस समय कोरोना के खतरे के कारण मंदिर परिसर में मौजूद सभी प्रसाद की दुकानें बंद है। 

Maa vaishno devi yatra to start soon, shrine board prepares SOP ...

मंदिर में साफ सफाई का पूरा ख्याल रखा जाता है  लंगर चालू हो गए हैं उनमें सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है मंदिर में दर्शन के लिए आवाजाही के लिए   घोड़ा खच्चर और टट्टू की सेवाएं बंद ह हेलीकॉप्टर सेवा शुरू है माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश के अनुसार कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 18 मार्च को तौर पर एहतियात  के तोर पर  वैष्णो देवी यात्रा रोक दी गई थी। 

Now Golden Darshan of Maa Vaishno Devi know what are the major ...

अब जब प्रशासन ने धार्मिक स्थलों को पुनः खेलने का फैसला किया है तो इस बार   संक्रामक रोग की चुनौती को देखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं जम्मू-कश्मीर से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना की जांच करवानी होगी जिनकी रिपोर्ट में संक्रमण मुक्त होने की पुष्टि होगी वही आगे जा सकेंगे वैष्णो देवी की यात्रा करने के लिए लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 

फिर शुरू हुई वैष्णो देवी यात्रा, रोज ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3axnB5e
लॉकडाउन के बाद खुले वैष्णो देवी के मंदिर में बदल गया सब कुछ ,अब इस तरह से हो रहे है माता के दर्शन लॉकडाउन के बाद खुले वैष्णो देवी के मंदिर में बदल गया सब कुछ ,अब इस तरह से हो रहे है माता के दर्शन Reviewed by N on August 17, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.