चीन से तनाव के बीच भारतीय वायुसेना को सबसे बड़ी ताकत मिलने जा रही है।
वहाँ जैसी तेजी चील जैसी नजर और हर खतरे से पहले हरकत में आने वाला बेजोड़ फाइटर जेट राफेल चंद घंटों के बाद भारत पहुंचने वाला है भारतीय वायुसेना राफेल से शक्तिशाली फाइटर प्लेन से लेस हो जाएगी इसकी ताकत और खूबियों से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फाइटर जेट्स में से एक बनाती है।
राफेल रनवे पर शॉर्ट ट्रेक ऑफ कर सकता है और इस विमान को रनवे पर दौड़ने की बहुत ज्यादा जरूरत नहीं होती एक बार यह आसमान में पहुंच गया तो फिर इस पर नजर रखना मुश्किल है राफेल का ट्रस्टपावर इसको दूसरे लड़ाकू विमानों से बिल्कुल अलग कर देता है यह दुश्मन के रडार को पलक झपकते ही गायब सकता है और यही वजह है कि यह लद्दाख केपहाड़ों में लड़ने के लिए बेहद कारगर है।
राफेल 4 तरह की मिसाइलों से लैस है हैमर मिसाइल ,स्कलेप मिसाइल ,माइका और मेट्योर मिसाइल यह चारों इसे काफी घातक बना देती है स्कैल्पमिसाइल हेमार मिसाइल गाइडेड मिसाइल है जो हवा से जमीन पर हमला करती है दोनों मिसाइल को फायर करने के बाद कंट्रोल किया जा सकता है दोनों मिसाइल के बीच अंतर यह है कि स्कैल्प मिसाइल 500 किलोमीटर तक मार सकती है वहीं हैमर मिसाइल 60 से 70 किलोमीटर तक दुश्मन को निशाना बना सकती है।
राफेल में भरोसेमंद मेट्योर और माइका मिसाइल लगी हुई है दोनों मिसाइलों की स्पीड 4 मेक यानि 5000 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 80 से डेढ़ सो किलोमीटर तक हवा में मार सकती है विजुअल रेंज के बाहर होने पर भी दुश्मन के लड़ाकू विमान को गिराया जा सकता है इसके साथ ही राफेल जमीन पर अचानक हमला करने की ताकत रखता है राफेल में जैमर लगे हुए हैं जो दुश्मन के रडार को जाम करने की क्षमता रखते हैं।
राफेल में टारगेट कोऑर्डिनेटर डिवाइस लगा होता है जो राफेल को चील की नजर देता है दुश्मन के इलाके में जाने से पहले ही टारगेट्स की नजर में होते हैं और यही वजह है कि बॉर्डर क्रॉस करने से पहले ही पायलट टारगेट को हमले के लिए लॉक कर सकता है चीन की सेना s-400 डिफेंस के सिस्टम से लेस है लेकिन राफेल इसको भी चकमा दे सकता है राफेल में एडवांस एयर फील्ड है यह डिवाइस s400 हाई फ्रीक्वेंसी की मदद से चकमा दे सकता है इससे राफेल की लोकेशन पकड़ में नहीं आती।
राफेल लद्दाख जैसे दुर्गम इलाके में काफी फायदेमंद है दरअसल राफेल काफी ठंडे इलाकों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है इसे पहाड़ में लड़ने के लिए डिजाइन किया गया है और तेजी से रास्ते बदल सकता है पलक झपकते ही ऊंचाई तक पहुंच सकता है और उतनी ही तेजी से गोते भी लगा सकता है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2WZ0nPx
भारतीय वायुसेना में आ रहा है राफेल,जो चीन के सबसे ताकतवर जेट को भी ऐसे दे सकता है चकमा
Reviewed by N
on
July 28, 2020
Rating:
No comments: